जिस एक्ट्रेस ने लीड रोल से मचाई धूम थिएटर रहते थे हाउसफुल फिर अचानक हुई गायब
mpbreakingnews
तेलुगु फिल्म 'आरुगुरु प्रतिव्रतालु' से डेब्यू करते ही अमृता ने दर्शकों के दिलों पर राज किया। यह फिल्म 90s के युवाओं के बीच जबरदस्त हिट साबित हुई और सिनेमाघरों में खचाखच भीड़ लगने लगी।
mpbreakingnews
अमृता ने एक शादीशुदा महिला का ऐसा किरदार निभाया जो समाज के दायरे से बाहर था। उनके इस साहसी रोल ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया, खासकर जब उस दौर में ऐसा किरदार निभाना बड़ी चुनौती था।
mpbreakingnews
EVV सत्यनारायण के डिरेक्शिन में बनी इस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट हटकर थी, जिसने 90s की तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मोड़ दिया।
mpbreakingnews
फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग और बोल्डनेस ने लोगों को बार-बार सिनेमाघर का रुख करने पर मजबूर किया। उस वक्त अमृता का नाम हर फैन की जुबान पर था।
mpbreakingnews
एक फिल्म से स्टारडम पाने के बाद अमृता ने कुछ कन्नड़ फिल्मों में काम किया, लेकिन जल्द ही उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली। ‘जोड़ी नंबर 1’ उनकी आखिरी फिल्म मानी जाती है।
mpbreakingnews
90 के दशक के दर्शक आज भी अमृता के उस किरदार को नहीं भूले हैं। सोशल मीडिया पर आज भी फिल्म के डायलॉग्स और सीन्स वायरल होते रहते हैं।
mpbreakingnews
खबरों के मुताबिक, अमृता अब बैंगलोर के एक सफल बिजनेसमैन से शादी कर चुकी हैं और एक्टिंग छोड़कर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं।
mpbreakingnews
हालांकि वो अब ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं, लेकिन उनकी एक फिल्म की परफॉर्मेंस ने उन्हें हमेशा के लिए अमर कर दिया। 90s की वो सुपरहिट हीरोइन अब भी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर छाई रहती हैं।
शानदार एक्ट्रेस रजनीकांत की कई फिल्मों की स्टार शादी के बाद करियर डूबा और हुआ दुखद अंत