mpbreakingnews

"अनाथालय में छोड़ी गई वो एक्ट्रेस, जिसने एक शादीशुदा आदमी से की तीसरी शादी, धर्मेंद्र से था बेपनाह इश्क़।"

mpbreakingnews

मीना कुमारी के पिता आर्थिक तंगी के कारण उन्हें जन्म के तुरंत बाद एक मुस्लिम अनाथ आश्रम के बाहर छोड़ आए थे, लेकिन बाद में प्यार के चलते वापस ले आए।

mpbreakingnews

गरीबी के कारण मीना को पढ़ाई की उम्र में फिल्मों में काम करना पड़ा, उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया।

mpbreakingnews

मीना कुमारी ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक और भावुक किरदार निभाए, जिनकी वजह से उन्हें 'ट्रेजिडी क्वीन' कहा जाने लगा।

mpbreakingnews

उन्होंने 'पाकिजा', 'बैजू बावरा', 'साहब बीवी और गुलाम', और 'कोहिनूर' जैसी सदाबहार फिल्में दीं, जो आज भी क्लासिक मानी जाती हैं।

mpbreakingnews

फिल्म 'तमाशा' के सेट पर कमाल अमरोही से मुलाकात के बाद दोनों में प्रेम हुआ और शादी हो गई। मीना उनकी तीसरी पत्नी बनीं, लेकिन शादी ज्यादा लंबी नहीं चली।

mpbreakingnews

पति से अलग होने के बाद मीना कुमारी का नाम धर्मेंद्र से जुड़ा। कहा जाता है कि वह धर्मेंद्र से बेहद मोहब्बत करती थीं और उनके करियर में भी मदद की।

mpbreakingnews

फिल्मों में सफलता के बावजूद मीना कुमारी की निजी जिंदगी संघर्षों और अकेलेपन से भरी रही। उन्हें जीवनभर सच्चे सुख की तलाश रही।

mpbreakingnews

साल 1972 में आई फिल्म ‘पाकिजा’ उनकी आखिरी बड़ी फिल्म रही, जिसमें उनके दर्द और जीवन की झलक साफ नजर आती है। यह फिल्म आज भी उनकी पहचान का प्रतीक है।

यह एक्ट्रेस राज कपूर से करती थी गहरी नफरत, मधुबाला और वैजयंती माला को भी पछाड़ा, बहन के श्राप ने उसकी जिंदगी को बना दिया था नरक