mpbreakingnews

"अकड़ में चूर वो घमंडी विलेन, जिसने धर्मेंद्र से लिया पंगा, पल भर में टूट गई उसकी शान... घुटनों पर आकर मांगनी पड़ी माफी!"

mpbreakingnews

अभिनेता मुकेश ऋषि ने फिल्म 'हमला' की शूटिंग के दौरान जानबूझकर धर्मेंद्र को नजरअंदाज किया था, ताकि वे अपने यटिंग  में पूरी तरह डूबे रह सकें और अफेक्ट  न  हों।

mpbreakingnews

मुकेश ऋषि ने बताया कि वे बचपन से धर्मेंद्र के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और उनके पोस्टर तक अलमारी में लगे रहते थे।

mpbreakingnews

जब सेट पर पहली बार धर्मेंद्र आए, तो मुकेश ऋषि ने उन्हें देखकर भी मिलने से परहेज किया और सीधे अपने डायलॉग्स की तैयारी में लग गए।

mpbreakingnews

 जैसे ही शूटिंग खत्म हुई, मुकेश ऋषि तुरंत धर्मेंद्र के पास गए और उनके पैर छूकर माफी मांगी, जिससे सभी हैरान रह गए। 

mpbreakingnews

 मुकेश ऋषि ने बताया कि अगर वे पहले ही मिल लेते, तो वह उनकी इज्जत के कारण भावुक हो जाते और ऐक्टिंग  पर फोकस नहीं कर पाते। 

mpbreakingnews

मुकेश ऋषि और धर्मेंद्र ने 'हमला', 'जीओ शान से', 'जुल्म और सितम', 'न्यायदाता', और 'लौह पुरुष' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।

mpbreakingnews

इंटरव्यू में मुकेश ऋषि ने कहा कि धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं बल्कि एक प्रेरणास्त्रोत हैं, जिनसे मिलने पर वो नर्वस हो जाते थे।

mpbreakingnews

इस किस्से का खुलासा खुद मुकेश ऋषि ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में किया, जो उनके जीवन का एक भावुक और प्रेरणादायक पल बन गया।

राज कपूर को पड़ा ज़ोरदार थप्पड़, एक झटके में गंवानी पड़ी 18 फिल्में, सदमे ने दिया दिल पर वार, बेटा बना बॉलीवुड का सबसे बदनाम ‘विलेन’