mpbreakingnews

सिर्फ 16 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस ने 21 की उम्र में हमेशा के लिए अलविदा कह दिया नींद ही बनी उनकी आखिरी मंज़िल

mpbreakingnews

मोनिशा उन्नी, जो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस थीं, ने सिर्फ 16 वर्ष की उम्र में फिल्म नक्काक्षथंगल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था। इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि बहुत बड़ी मानी जाती है।

mpbreakingnews

मोनिशा न केवल अभिनय में पारंगत थीं, बल्कि उनकी डांसिंग स्किल्स भी लाजवाब थीं। वो मशहूर मोहिनीअट्टम डांसर श्रीदेवी उन्नी की बेटी थीं और मात्र 5 साल की उम्र से डांस सीखना शुरू कर चुकी थीं।

mpbreakingnews

केरल के कोझिकोड में जन्मीं मोनिशा ने अपनी मासूमियत और नैचुरल एक्टिंग से मलयालम सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई। उनकी सादगी और सुंदरता को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

mpbreakingnews

मोनिशा ने मात्र 6 साल के छोटे से करियर में लगभग 25 फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने प्रियदर्शन, हरिहरन और कमल जैसे टॉप डायरेक्टर्स के साथ काम किया। उनकी हर फिल्म की ऐक्टिंग में एक गहराई और सच्चाई दिखती थी।

mpbreakingnews

मोनिशा ने तमिल फिल्मों में भी नाम कमाया। उनकी फिल्म उन्नाई नेनाचेन पट्टू पदिचेन ने तमिल दर्शकों के बीच उन्हें लोकप्रिय बना दिया। इस फिल्म के गाने आज भी क्लासिक माने जाते हैं।

mpbreakingnews

1992 में एक कार एक्सीडेंट में मोनिशा की मौत हो गई। वो अपनी मां के साथ यात्रा कर रही थीं और कार की पिछली सीट पर सो रही थीं, तभी एक्सीडेंट हुआ। मोनिशा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनकी मां घायल हो गईं।

mpbreakingnews

दिल को छूने वाली बात यह है कि जिस फिल्म उन्नाई नेनाचेन पट्टू पदिचेन में मोनिशा का किरदार मर जाता है, वैसा ही कुछ असल जिंदगी में भी हुआ। कुछ ही महीनों बाद एक रीयल लाइफ हादसे में उनकी जान चली गई।

mpbreakingnews

मोनिशा भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों और गानों ने उन्हें अमर बना दिया है। साउथ इंडियन सिनेमा में उनका योगदान आज भी याद किया जाता है, और यंग एक्ट्रेसेस के लिए वह एक प्रेरणा बनी हुई हैं।

इस मशहूर हीरोइन ने 16 साल की उम्र में फिल्मी करियर शुरू किया, 33 की उम्र में शादी रचाई और 48 की उम्र तक तीन बच्चों की मां बन गईं। 100 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं क्या आप पहचान सकते हैं ये कौन हैं