बार बार खिसकती है चादर जानें प्रोफेशनल तरीका जिससे बेड दो हफ्ते तक रहेगा परफेक्ट
mpbreakingnews
हमेशा कॉटन या नॉन-स्लिप मटेरियल की बेडशीट चुनें जो गद्दे से कम से कम 2-3 फीट बड़ी हो। इससे आप उसे आसानी से टक-इन कर सकते हैं और वह बार-बार खिसकेगी नहीं।
mpbreakingnews
होटल्स में इस्तेमाल होने वाली ‘टक-इन’ तकनीक को फॉलो करें। चादर के कोनों को त्रिकोण बना कर गद्दे के नीचे दबाएं ताकि वह मजबूती से फिट रहे।
mpbreakingnews
बेड के चारों कोनों पर एक-एक कर चादर को अच्छी तरह से स्ट्रेच करके गद्दे के नीचे टक करें। इससे चादर टाइट और स्मूद रहेगी।
mpbreakingnews
फिटेड बेडशीट्स में चारों तरफ इलास्टिक लगी होती है, जो गद्दे को पूरी तरह कवर करती है और चादर को अपनी जगह से हिलने नहीं देती।
mpbreakingnews
गद्दे के नीचे एंटी-स्किड शीट या मटेरियल लगाएं जिससे स्लिपरी बेडशीट भी फिक्स बनी रहती है। यह खासतौर पर स्लीक सरफेस वाले गद्दों के लिए फायदेमंद है।
mpbreakingnews
मार्केट में मिलने वाली बेडशीट क्लिप्स को चारों कोनों पर लगाएं। यह फ्लैट शीट्स के लिए बेहतरीन हैं, खासकर अगर घर में बच्चे हों।
mpbreakingnews
पहले गद्दे पर प्रोटेक्टर शीट बिछाएं और उसके ऊपर बेडशीट लगाएं। यह दोहरी परत बेडशीट को बेहतर ग्रिप देती है और जल्दी नहीं हटती।
mpbreakingnews
हर सुबह बिस्तर छोड़ने के बाद चादर को हल्का खींचकर एक बार टाइट करें। यह छोटी सी आदत बेड को लंबे समय तक परफेक्ट और प्रेजेंटेबल बनाए रखेगी।
अब जले बर्तन घिसने की जरूरत नहीं बस प्याज से साफ करें और पाएं नई जैसी चमक