होटल में रात बिताने आए कपल सुबह बाबू की हालत देख जानू ने लगा दी दौड़
mpbreakingnews
चीन में कपल का होटल ट्रेजेडी केस – चीन के एक होटल में 66 साल के शादीशुदा शख्स और उसकी प्रेमिका की मुलाकात ने अचानक खौफनाक मोड़ ले लिया।
mpbreakingnews
66 साल के शादीशुदा शख्स का अफेयर – बुजुर्ग शख्स शादीशुदा होने के बावजूद अपनी प्रेमिका के साथ गुपचुप मुलाकातें करता था, जो आखिरकार उसकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात साबित हुई।
mpbreakingnews
होटल में हुआ चौंकाने वाला हादसा – प्रेमिका के साथ रात बिताने के बाद सुबह महिला ने जब प्रेमी को देखा तो वह बेजान पड़ा था, जिससे वो डर के मारे चीख उठी।
mpbreakingnews
होटल स्टाफ भी रह गया दंग – महिला की चीख सुनकर होटल स्टाफ कमरे तक पहुंचा, लेकिन वहां का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
mpbreakingnews
पुराने रिश्ते ने बनाई नई कहानी – दोनों की जान-पहचान 1980 के दशक में फैक्ट्री में हुई थी, लेकिन 2023 में एक पार्टी के बाद उनका अफेयर फिर से शुरू हुआ।
mpbreakingnews
प्रेमिका की वापसी बनी सवाल – महिला पहले कमरे से निकल गई थी, लेकिन कुछ देर बाद लौटकर जब दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ की मदद ली। तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
mpbreakingnews
कोर्ट केस और मुआवजे का आदेश – शख्स की मौत के बाद परिवार ने केस किया, जिसके बाद अदालत ने प्रेमिका को मुआवजा भरने का आदेश दिया।
mpbreakingnews
7.5 लाख रुपये का नुकसान प्रेमिका को – कोर्ट ने माना कि मौत बीमारी की वजह से हुई, लेकिन समय रहते मदद न करने के कारण महिला पर 7.5 लाख रुपये का मुआवजा देना तय किया गया।
पति से लंच के बदले पत्नी वसूल रही है 1160 रुपये रोज़ सोशल मीडिया पर मचा हंगामा