डायरेक्टर ने सेट पर मधुबाला को दी ये चौंकाने वाली सलाह — 'उसके साथ फिजिकल रिश्ता बनाओ', बात कानों तक पहुंचते ही दिलीप कुमार बौखला गए थे
mpbreakingnews
फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के सेट पर दिलीप कुमार और मधुबाला की मोहब्बत परवान चढ़ी थी, जैसे पर्दे पर सलीम और अनारकली का इश्क, वैसी ही सच्चाई उनकी असल जिंदगी में भी नज़र आई।
mpbreakingnews
डायरेक्टर के आसिफ को जब दोनों की नजदीकियों की भनक लगी, तो उन्होंने मधुबाला को एक पर्सनल और आपत्तिजनक सलाह दी – दिलीप कुमार से फिज़िकल टच बनाने की।
mpbreakingnews
जब यह बात दिलीप कुमार के कानों तक पहुंची, तो वह बेहद नाराज़ हो गए। एक उसूलों वाले अभिनेता के लिए ऐसी सलाह असहनीय थी।
mpbreakingnews
मधुबाला और दिलीप कुमार की पहली मुलाकात फिल्म ‘तराना’ के सेट पर हुई थी। यहीं से इस खूबसूरत लेकिन अधूरी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी।
mpbreakingnews
दोनों की केमिस्ट्री सिर्फ परदे तक सीमित नहीं रही। मुगल-ए-आजम की शूटिंग के दौरान उनका प्यार भी गहराता गया, जिसे सब महसूस करने लगे।
mpbreakingnews
अपनी किताब ‘The Substance and the Shadow’ में दिलीप कुमार ने खुद इस बात का जिक्र किया कि के आसिफ ने उनके रिश्ते में अनचाही दखल दी थी।
mpbreakingnews
किताब के अनुसार, के आसिफ बार-बार मधुबाला को पर्सनल रीलैशन को आगे बढ़ाने की सलाह देते थे ताकि दिलीप कुमार को रिश्ते में बांधा जा सके, लेकिन इसका उल्टा असर हुआ।
mpbreakingnews
फिल्म की रिलीज से पहले ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं। प्यार खत्म नहीं हुआ, लेकिन कड़वाहट के साथ दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं – एक महान लेकिन अधूरी प्रेम गाथा।
“मिथुन चक्रवर्ती संग चोरी-छिपे फिल्माए गए किसिंग सीन पर भड़कीं श्रीदेवी, कहा – ‘मैं उन्हें Kiss नहीं कर सकती'”