mpbreakingnews

"हुस्न की मल्लिकाओं के साथ भी फिल्म न चली, फिर भी 'रौबीले' सुपरस्टार ने बढ़ाई अपनी फीस, दो सुपरस्टार ने आखिरकार तोड़ा उनका घमंड।"

mpbreakingnews

60-70 के दशक के सुपरस्टार राज कुमार अपने दमदार व्यक्तित्व और रौबीले व्यवहार के लिए खास पहचाने जाते थे, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

mpbreakingnews

कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखने वाले राज कुमार ने पुलिस इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखा और एयर होस्टेस जेनिफर से विवाह किया।

mpbreakingnews

‘मदर इंडिया’, ‘हमराज’ और ‘हीर रांझा’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय कर राज कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना दबदबा बना लिया।

mpbreakingnews

राज कुमार के रौबीले स्वभाव की वजह से कई सितारे उनके साथ काम करने से कतराते थे; नसीरुद्दीन शाह और रजनीकांत ने ‘तिरंगा’ फिल्म उनके चलते ठुकरा दी थी।

mpbreakingnews

फिल्म ‘ऊंचे लोग’ के दौरान फिरोज खान ने राज कुमार के हिदायत देने पर सख्त लहजे में जवाब दिया और कहा, "आप अपना काम कीजिए, मैं अपना जानता हूं।"

mpbreakingnews

तिरंगा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने शर्त रखी थी कि अगर राज कुमार ने उन्हें टोका, तो वह फिल्म छोड़ देंगे, और दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी।

mpbreakingnews

राज कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि भले ही फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी क्योंकि उनका मानना था कि उनकी एक्टिंग में कोई कमी नहीं थी।

mpbreakingnews

जब उनसे पूछा गया कि फिल्मों के अलावा वे किस चीज के बारे में सोचते हैं, तो मुस्कुराते हुए बोले, "पहले खूबसूरत औरतों के बारे में सोचते थे, अब बस देखते हैं और मुस्कुराते हैं।"

पत्नी बनने का सपना छोड़ बनीं समधन…! राजेश खन्ना के साथ क्यों नहीं बंधी शादी के बंधन में ये मशहूर हीरोइन, शम्मी कपूर का भी तोड़ दिया दिल!