'गदर 2' ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में मचाया गदर
सोशल मीडिया पर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की खूब तारीफ हो रही है
थिएटर में फिल्म देखकर निकलते लोग ने फिल्म की जमकर तारीफ की
लोगो ने कहा कि 'गदर 2' ने गदर मचा दिया और पैसा वसूल हो गये
तारा सिंह और सकीना की मैजिकल जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखकर ऑडियंस कि पुरानी यादें ताजा हो गयी
फिल्म को पहले ही दिन ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला
लोगो ने कहा
ब्लॉकबस्टर है फिल्म
तुलसी से जुड़े हैरान कर देने वाले दिलचस्प व् औषधीय रोचक तथ्य
यह भी देखें ..