"रिलीज से पहले ही फिल्म ने बटोर लिए कई अवॉर्ड, दिमाग हिला देने वाली क्राइम थ्रिलर इस तारीख को ओटीटी पर मचाएगी धूम!"
mpbreakingnews
फिल्म ‘स्टोलन’ ने दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचा दी है और रिलीज से पहले ही बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्ट्रेस जैसे कई अवॉर्ड जीत लिए हैं।
mpbreakingnews
यह फेमस क्राइम थ्रिलर फिल्म 4 जून को प्राइम वीडियो पर ग्लोबली रिलीज होगी और 240 से अधिक देशों में दर्शक इसे देख सकेंगे।
mpbreakingnews
‘स्टोलन’ डायरेक्टर करण तेजपाल की पहली फिल्म है, जिसे अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे दिग्गजों का साथ मिला है।
mpbreakingnews
फिल्म की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक गरीब मां के बच्चे के अपहरण के गवाह बनते हैं और फिर उसे बचाने के मिशन पर निकलते हैं।
mpbreakingnews
फिल्म में अभिषेक बनर्जी, हरीश खन्ना, मिया मैल्जर और साहिदुर रहमान जैसे दमदार कलाकार इम्पॉर्टन्ट रोल में नजर आएंगे।
mpbreakingnews
‘स्टोलन’ को वेनिस, बीजिंग, जापान, ज्यूरिख और भारत के गौरवपूर्ण फिल्म महोत्सवों में स्टैंडिंग ओवेशन और खास अवॉर्ड से नवाजा गया है।
mpbreakingnews
फिल्म केवल थ्रिलर ही नहीं बल्कि इंसानी ईमोशन, संघर्ष और सामाजिक सच्चाई को दर्शाती है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।
mpbreakingnews
अनुराग कश्यप के अनुसार, यह फिल्म निडर, सच्चे और असरदार सिनेमा का प्रतीक है, जो दुनियाभर के दर्शकों को अपनी ओर खींचने की क्षमता रखती है।
यह 2 घंटे 36 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, जिसने 22 अवॉर्ड्स जीतकर इंडस्ट्री में धूम मचाई, पिछले 12 सालों से OTT पर तहलका मचा रही है।