mpbreakingnews
बिना शोर-शराबे के रिलीज हुई फिल्म ने सिर्फ 2 दिनों में पूरी लागत निकाल ली, बॉक्स ऑफिस पर लो बजट मूवी ने मचाया धमाल!
mpbreakingnews
मार्च 2025 में चुपचाप रिलीज हुई 'कोर्ट-स्टेट वर्सेस ए नोबडी' नाम की फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी और महज दो दिनों में अपनी लागत निकाल ली।
mpbreakingnews
यह फिल्म साबित करती है कि अच्छी कहानी से बड़ी स्टारकास्ट और भारी बजट की जरूरत नहीं होती। दर्शकों को इसकी कहानी खूब पसंद आ रही है।
mpbreakingnews
यह फिल्म 14 मार्च को तेलुगु भाषा में रिलीज हुई, जिसमें प्रियदर्शी पुलिकोंडा लीड रोल में हैं, साथ ही हर्ष रोशन और श्रीदेवी भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
mpbreakingnews
फिल्म को क्रिटिक्स से जबरदस्त रिव्यू मिले, जिससे इसकी लोकप्रियता बढ़ गई। शानदार रिव्यू के चलते यह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
mpbreakingnews
फिल्म मात्र 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी और मात्र दो दिनों में 15.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
mpbreakingnews
भारत में अब तक इस फिल्म ने 20.84 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसमें पहले दिन 4.15 करोड़, दूसरे दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है।
mpbreakingnews
सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म का डंका बज रहा है। 5 दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 33.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
mpbreakingnews
फिल्म का डिरेक्शिन राम जगदीश ने किया है और उन्होंने ही इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। IMDb पर इसे 8.2/10 की शानदार रेटिंग मिली है।
13 साल की उम्र में घर छोड़कर शादी की, 2 साल बाद पति का निधन, फिर 27 साल बड़े नेता की दूसरी पत्नी बनी, जिससे पिता का दिल टूट गया।
ये भी पढ़ें
Learn more
Opening
https://mpbreakingnews.in/web-stories/she-left-home-at-the-age-of-13-and-got-married-her-husband-died-after-2-years-then-she-became-the-second-wife-of-a-leader-27-years-older-than-her-which-broke-her-fathers-heart