mpbreakingnews

जन्म लेते ही डिमांड में आया हीरो, मंदिर में किया चोरी का कांड, बालों के लिए अपनाया ऊंट का मूत्र, मगर अब तक नहीं बन सका पिता।

mpbreakingnews

 अनुपम खेर का जन्म होते ही नर्स उनकी दीवानी हो गई थी और गोद लेने की इच्छा जताई थी।

mpbreakingnews

शिमला के एक गरीब कश्मीरी पंडित परिवार में जन्मे अनुपम का बचपन एक छोटे से घर में 14 लोगों के साथ बीता।

mpbreakingnews

स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर आने के बाद ही उन्होंने एक्टिंग को अपना पैशन बना लिया।

mpbreakingnews

चंडीगढ़ में ऑडिशन देने के लिए पैसे न होने के कारण उन्होंने मंदिर से 100 रुपये चुरा लिए थे।

mpbreakingnews

पढ़ाई में कमजोर होने के बावजूद उनके पिता ने हमेशा उन्हें सकारात्मक सोच रखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

mpbreakingnews

19 साल की उम्र में बाल झड़ने लगे, बाल वापस लाने के लिए उन्होंने ऊंट का पेशाब तक लगाया, लेकिन अंत में गंजेपन को ही अपनाया।

mpbreakingnews

मुंबई में शुरुआती दिनों में तीन साल तक संघर्ष किया, प्लेटफॉर्म पर सोए और उम्र से बड़े किरदार निभाकर करियर की शुरुआत की।

mpbreakingnews

अपनी दूसरी शादी के बाद भी अनुपम खेर कभी पिता नहीं बन सके, और अब अपने दोस्तों के बच्चों को देखकर इसका दुख महसूस करते हैं।

फेमस बॉलीवुड हीरो ने 116 कुत्तों के लिए 45 करोड़ की संपत्ति समर्पित की, उनके लिए शानदार कमरा बनवाया। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं, वह कौन हैं?