mpbreakingnews

8.1 रेटिंग वाली 1971 की उस कल्ट फिल्म में हीरो की मौत होती है जिसने 9 अवॉर्ड जीते

mpbreakingnews

बॉलीवुड की 1971 में आई आनंद एक ऐसी फिल्म थी, जिसने बिना किसी एक्शन या विलेन के भी दर्शकों का दिल जीत लिया। उस दौर में जब एक्शन का बोलबाला था, यह फिल्म एक नई सोच लेकर आई और क्लासिक का दर्जा हासिल कर गई।

mpbreakingnews

फिल्म आनंद में राजेश खन्ना ने मुख्य किरदार निभाया था, जबकि अमिताभ बच्चन डॉक्टर भास्कर के रूप में सपोर्टिंग रोल में नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री ने फिल्म को यादगार बना दिया।

mpbreakingnews

इस सोशल ड्रामा को डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने बेहद सादगी और गहराई से पेश किया। उन्होंने फिल्म को ऐसी ईमोशनल ऊंचाई दी कि यह आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है।

mpbreakingnews

राजेश खन्ना का निभाया गया 'आनंद' एक कैंसर पीड़ित युवक होता है, जो अपने आखिरी दिनों में भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश करता है। उसकी पॉजिटिव सोच फिल्म की जान है।

mpbreakingnews

आनंद का अंत जितना दुखद है, उतना ही इन्स्परैशनल (प्रेरणादायक) भी। उसकी मौत दर्शकों को झकझोर देती है और जीवन को एक नए नजरिए से देखने पर मजबूर करती है।

mpbreakingnews

फिल्म के गाने जैसे 'जिंदगी कैसी है पहेली', 'कहीं दूर जब' और 'मैंने तेरे लिए ही' आज भी म्यूजिक लवर्स के फेवरेट हैं। इन गीतों ने फिल्म की ईमोशनल गहराई को और बढ़ा दिया।

mpbreakingnews

आनंद को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर (राजेश खन्ना), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (अमिताभ बच्चन) समेत कुल 9 अवॉर्ड मिले थे। ऋषिकेश मुखर्जी को भी बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला।

mpbreakingnews

54 साल बाद भी आनंद IMDb पर 8.1 की शानदार रेटिंग के साथ लोगों की फेवरेट बनी हुई है। आप इस क्लासिक फिल्म का आनंद आज भी Amazon Prime Video पर ले सकते हैं।

हुस्न की मलिका जिसने मोहब्बत में सब कुछ गंवाया शादी न कर सकी और आखिर में जान भी चली गई