mpbreakingnews

हीरो नहीं हीरोइन का जलवा नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 2 साल बाद OTT पर फिर ट्रेंडिंग

mpbreakingnews

दो साल पुराने बावजूद, सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘कटहल’ आज भी दर्शकों के बीच पसंदीदा बनी हुई है और नेटफ्लिक्स के Top 10 Trending Movies में जगह बना चुकी है।

mpbreakingnews

इस मूवी की खासियत यह है कि इसमें कोई हीरो नहीं, बल्कि हीरोइन सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आती हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से कहानी को आगे बढ़ाती हैं।

mpbreakingnews

फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर महिमा (सान्या मल्होत्रा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चोरी हुए दुर्लभ कटहल की जांच करते-करते पूरे सिस्टम की राजनीति और भेदभाव को उजागर करती हैं।

mpbreakingnews

कटहल सिर्फ एक कॉमेडी ड्रामा नहीं है, बल्कि इसमें कास्ट, क्लास और जेंडर भेदभाव जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है।

mpbreakingnews

2023 में रिलीज हुई कटहल अब 2025 में भी नेटफ्लिक्स पर छाई हुई है और Trending Hindi Movies on OTT लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच चुकी है।

mpbreakingnews

इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा के साथ राजपाल यादव, विजय राज, रघुबीर यादव और बृजेंद्र काला जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अपने किरदारों से जान डाल दी है।

mpbreakingnews

साल 2025 में कटहल मूवी को Best Hindi Film का National Award मिला है। साथ ही IMDb के अनुसार यह फिल्म अब तक 9 अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है।

mpbreakingnews

Kathal Movie का डिरेक्शिन यशोवर्धन मिश्रा ने किया है, जबकि इसकी दमदार कहानी उन्होंने आलोक मिश्रा के साथ मिलकर लिखी है। यही वजह है कि फिल्म आज भी ऑडियंस को बार-बार देखने पर मजबूर कर रही है।

रात 9 बजे के बाद औरतों की कहानी बनती है हॉरर कॉमेडी OTT पर छाई है ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्म