वो महिला सुपरस्टार, जिनकी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने थे जज, मिलने की ख्वाहिश में नोटिस तक भिजवा दिया, मशहूर वकील ने किया दिलचस्प किस्से का खुलासा।
mpbreakingnews
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस, जिन्होंने 50 साल के करियर में सैकड़ों फिल्में कीं, अपने स्टारडम से बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ देती थीं।
mpbreakingnews
एक किस्से के अनुसार, जब वे अपने करियर के शिखर पर थीं, तब एक मजिस्ट्रेट ने सिर्फ उन्हें देखने की चाहत में समन भेज दिया था।
mpbreakingnews
मशहूर वकील माजिद मेमन ने बताया कि यह किस्सा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से जुड़ा हुआ है, जिन्हें कोर्ट में बुलाया गया था।
mpbreakingnews
कोर्ट में उनकी उपस्थिति के समय इतनी भीड़ जमा हो गई थी कि माहौल बेकाबू हो गया।
mpbreakingnews
माजिद मेमन ने अपनी आत्मकथा 'माई मेमॉयर्स' में फिल्मी सितारों से जुड़े कई ऐसे किस्सों का जिक्र किया है।
mpbreakingnews
श्रीदेवी को लेकर माजिद ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने उनकी उपस्थिति पर जोर दिया, क्योंकि वे उन्हें सामने से देखना चाहते थे।
mpbreakingnews
वकील माजिद मेमन का बॉलीवुड से गहरा जुड़ाव रहा है और वे महेश भट्ट, दिलीप कुमार और सुनील दत्त जैसे दिग्गजों से भी संपर्क में रहे।
mpbreakingnews
माजिद ने भरत शाह केस और उसमें शाहरुख खान व सलमान खान से जुड़े विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों पर झूठा आरोप लगाया गया था।
6 महीने की उम्र में पिता को खोया, चाय बेचकर जीवन बिताने वाला ये हीरो अब करोड़ों की संपत्ति का मालिक है