साल 2025 की सबसे नंबर 1 सीरीज ने रिलीज के साथ ही 7 भाषाओं में मचाया तहलका, 7.7 रेटिंग के साथ OTT पर बनी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली कहानी
mpbreakingnews
'क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर' ने 2025 में OTT पर आते ही सात भाषाओं में धूम मचा दी और टॉप ट्रेंडिंग सीरीज बन गई।
mpbreakingnews
सीरीज की शुरुआत एक हत्या से होती है, जिसके बाद शुरू होती है एक जबरदस्त क्राइम-थ्रिलर जर्नी जिसमें असली कातिल की तलाश की जाती है।
mpbreakingnews
लोकप्रिय किरदार माधव मिश्रा एक बार फिर वकील की भूमिका में लौटते हैं और इस बार भी अपने अंदाज़ में केस को सुलझाने की कोशिश करते हैं।
mpbreakingnews
इस सीजन में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी और श्वेता बसु प्रसाद जैसे कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से कहानी में जान डाल दी है।
mpbreakingnews
कहानी में तलाकशुदा कपल, एक नई प्रेम कहानी और फिर मर्डर… इन सबके बीच उठते हैं कई सवाल, जो दर्शकों को बांधे रखते हैं।
mpbreakingnews
पहले एपिसोड से ही थ्रिल शुरू हो जाता है और हर भाग के साथ रहस्य और भी पेचीदा होता जाता है।
mpbreakingnews
सीरीज को IMDb पर 7.7 की जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो इसकी क्वालिटी और पॉपुलैरिटी का सबूत है।
mpbreakingnews
हरमन वडाला और टीम द्वारा लिखी गई इस कहानी को रोहन सिप्पी ने बखूबी डायरेक्ट किया है। 29 मई 2025 को रिलीज हुई यह सीरीज Hotstar पर फ्री मै अवैलबल है और दर्शकों का दिल जीत रही है।
फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ आखिर क्यों है खास? राधिका आप्टे ने बताई वजह, कहा – ये एक ऐसी फिल्म है जो वाकई कुछ अलग पेश करती है