इन 8 नियमों में छिपा है हर तरह की कामयाबी का राज
हमेशा बड़ा सोचिए छोटी -छोटी प्लानिंग के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने कि कोशिश करे
असफलता को करे स्वीकार अपनी नाकामियाबी को स्वीकार कर आगे बढ़ाना सीखें
अपनी क्षमता पर भरोसा रखें जो व्यक्ति अपनी सोच को, अपनी मानसिक दशा को हमेशा सकारात्मक रखता है, उसे सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता
समय के पाबंद बनें क्योकि समय एक बार निकल गया तो वापस नि आता इसलिए समय पर काम करने कि आदत बनाएं
धैर्य रखें कठिन समय में भी धैर्य बनाए रखें और प्रयास जारी रखे
अकेले चलना सीखे वही व्यक्ति जल्द से जल्द उन चुनौतियों का हल निकलता हैं, जो अकेला चलता हैं. इसलिए जल्द सफलता हासिल करने के लिए अकेला चलना भी सीखना चाहिए.
जो भी कार्य करे पूरे उत्साह के साथ करे क्योकि जो कार्य मन से किया जाता हैं उसमे सफलता अवश्य मिलती हैं