mpbreakingnews

"हॉस्टल की लड़कियों पर काली परछाई का साया, रोंगटे खड़े कर देगा — इस तारीख को आएगा 'खौफ' का धमाकेदार ट्रेलर!"

mpbreakingnews

 मोनिका पंवार और रजत कपूर की हॉरर सीरीज 'खौफ' का ट्रेलर सामने आ गया है, जो अपनी डरावनी झलकियों से दर्शकों की रूह कंपा देगा। 

mpbreakingnews

यह 8 एपिसोड्स की हॉरर-थ्रिलर सीरीज 18 अप्रैल से Amazon Prime Video पर भारत सहित 240+ देशों में स्ट्रीम की जाएगी।

mpbreakingnews

सीरीज की कहानी मधु नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नए शहर के एक हॉस्टल में रहना शुरू करती है, लेकिन वहां कुछ रहस्यमयी और डरावनी ताकतें पहले से मौजूद होती हैं।

mpbreakingnews

पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने सीरीज का निर्देशन किया है, जबकि संजय रौत्रे और सरिता पाटिल इसके निर्माता हैं।

mpbreakingnews

लीड रोल में मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला  जैसे आर्टिस्ट नजर आएंगे।

mpbreakingnews

मधु के डरावने अतीत से जुड़े सीन और एक रहस्यमय तांत्रिक की एंट्री ट्रेलर को और भी थ्रिलिंग बना देती है।

mpbreakingnews

मोनिका पंवार ने बताया कि मधु का किरदार निभाना उनके लिए एक ईमोशनल और चैलिंजिंग सफर रहा, जिसमें उन्होंने डर को पर्दे पर जीवंत करने की कोशिश की है।

mpbreakingnews

'खौफ' सिर्फ डर नहीं दिखाती, बल्कि यह भी बताती है कि कैसे एक व्यक्ति अपने भीतर के डर और अतीत की परछाइयों से जूझता है।

यह ज़बरदस्त हॉरर फिल्म सिर्फ 19 दिनों में बनी है — इसमें ऐसा अनोखा सस्पेंस है जो आपके दिमाग से खेल जाएगा, डर को भी डराने वाली कहानी है ये।