mpbreakingnews

2025 की जबरदस्त थ्रिलर रिलीज के 24 घंटे में ही OTT पर आई IMDb रेटिंग 7.8

mpbreakingnews

तमिल थ्रिलर फिल्म DNA ने दर्शकों को चौंका दिया जब यह थिएटर में रिलीज़ होने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही OTT प्लेटफॉर्म JioCinema पर स्ट्रीम कर दी गई।

mpbreakingnews

18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई DNA को महज एक दिन बाद 19 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज कर दिया गया – जो शायद भारतीय फिल्म इतिहास में पहली बार हुआ है।

mpbreakingnews

फिल्म ने तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी, जिससे इसे एक बड़ी ऑडियंस तक तुरंत पहुंचने में मदद मिली।

mpbreakingnews

DNA को IMDb पर 7.8 की दमदार रेटिंग मिली है, जो दर्शाता है कि फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

mpbreakingnews

कहानी आनंद और दिव्या के इमोशनल स्ट्रगल और मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित है – जिससे ये एक गहरी और थ्रिलर राइड बन जाती है।

mpbreakingnews

फिल्म में अथर्वा मुरली और निमिशा सजयान ने लीड रोल निभाए हैं, साथ ही मोहम्मद जीशान अय्यूब, बालाजी शक्तिवेल और रमेश तिलक जैसे कलाकारों ने फिल्म को मजबूती दी है।

mpbreakingnews

निर्देशक नेल्सन वेंकटेशन ने फिल्म को इतनी मजबूती से पेश किया कि मेकर्स ने थिएटर रिलीज के तुरंत बाद OTT पर इसे लॉन्च करने का रिस्क भी लिया – जो ट्रेंडसेटर साबित हो सकता है।

mpbreakingnews

तेलुगु वर्जन की कमाई पर इसका असर देखा जा सकता है, क्योंकि दर्शकों ने थिएटर के बजाय OTT प्लेटफॉर्म को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है – जो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी सीख हो सकती है।

2.29 घंटे की इस थ्रिलर ने 60 करोड़ में बनकर 880 करोड़ कमाए थिएटर्स के बाद अब OTT पर भी छा गई है रेटिंग भी दमदार है