mpbreakingnews

India's Got Latent का विजेता रह चुका, संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचा, कहा - 'मैं अपशब्द...'

mpbreakingnews

जयपुर के राहुल मिश्रा, जो पहले India's Got Latent के विजेता रह चुके हैं, हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मिले, जिससे उनकी सोच और करियर की दिशा पूरी तरह बदल गई।

mpbreakingnews

 राहुल मिश्रा पहले अपनी कॉमेडी में वल्गर और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे, लेकिन प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद उन्होंने इसे पूरी तरह छोड़ने का फैसला किया।

mpbreakingnews

पहले राहुल कॉमेडी में अपशब्दों का उपयोग करके लोकप्रिय हुए थे, लेकिन अब वे साफ-सुथरी भाषा में लोगों को हंसाने की नई राह पर चल पड़े हैं।

mpbreakingnews

प्रेमानंद महाराज के एक वायरल वीडियो में राहुल का पपेट शो देखकर वे हंसते हुए नजर आए, जिससे राहुल को भी अपनी कला में बदलाव की प्रेरणा मिली।

mpbreakingnews

राहुल पहले बैंक की नौकरी करते थे, लेकिन अब उन्होंने कॉमेडी को ही अपना पेशा बना लिया है और साफ-सुथरी कॉमेडी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

mpbreakingnews

India's Got Talent में हिस्सा लेने के दौरान राहुल को उनके पपेट्स को लेकर नेगटिव फीडबैक मिली थी, जिससे वे निराश हुए थे।

mpbreakingnews

राहुल के माता-पिता ने उन्हें अपने करियर के लिए तीन महीने का समय दिया, जिससे वे अपनी कॉमेडी के नए स्वरूप को आगे बढ़ा सकें।

mpbreakingnews

अब राहुल का मानना है कि गाली-गलौज के बिना भी कॉमेडी की जा सकती है, और वे प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रेरित होकर अपनी कला को और बेहतर बना रहे हैं।

“पति ने दूसरी महिला के साथ कमरा किराए पर लिया है” लड़की ने रोते हुए ससुराल की सच्चाई बयां की, सुनते ही अनिरुद्धाचार्यजी का गुस्सा फूट पड़ा