दुनिया का सबसे भारी कैदी 300 किलो वजन और देखभाल पर रोज़ 1 लाख का खर्च
mpbreakingnews
ऑस्ट्रिया की जेल में इस समय एक ऐसा कैदी बंद है जिसका वजन करीब 300 किलो है. उसे दुनिया का सबसे मोटा कैदी कहा जा रहा है.
mpbreakingnews
29 वर्षीय यह शख्स मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसके घर से 45 किलो गांजा, 2 किलो कोकीन और हजारों एक्स्टेसी टैबलेट्स बरामद किए थे.
mpbreakingnews
सामान्य कैदी पर जहां लगभग 180 यूरो रोजाना खर्च होते हैं, वहीं इस मोटे कैदी की देखभाल पर सरकार को 1,800 यूरो यानी करीब 1 लाख रुपये रोजाना खर्च करने पड़ रहे हैं.
mpbreakingnews
वजन अधिक होने की वजह से कैदी का बिस्तर जेल में टूट गया. इसके बाद उसे दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया जहां उसके लिए स्पेशल मजबूत खाट वेल्ड करवाई गई.
mpbreakingnews
इतना भारी-भरकम कैदी होने की वजह से उसकी सुरक्षा और सुविधा के लिए बाहरी नर्सों की टीम दिन-रात देखभाल करती है.
mpbreakingnews
ऑस्ट्रिया के न्याय विभाग पर इस कैदी की वजह से सामान्य कैदियों की तुलना में दस गुना ज्यादा खर्च आ रहा है, जिससे बजट पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ा है.
mpbreakingnews
लोकल लोग और मीडिया सवाल उठा रहे हैं कि जब आम नागरिकों को डॉक्टर के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है तो फिर एक अपराधी पर इतना पैसा खर्च क्यों किया जा रहा है?
mpbreakingnews
इस केस ने पूरे देश में बहस छेड़ दी है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या टैक्सपेयर का पैसा किसी ऐसे अपराधी पर खर्च होना चाहिए जिसे दुनिया का सबसे मोटा कैदी कहा जा रहा है.
मुंबई का ये भिखारी महीने में 70,000 कमाता है उसके पास 1.40 करोड़ के दो फ्लैट भी हैं जानें कुल संपत्ति