10वीं के बाद पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो करें इन कोर्सेस की तैयारी

1. होटल मैनेजमेंट  आप दसवीं के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते हैं।डिप्लोमा करने से इस फील्ड में जॉब मिलना आसान हो जाएगा।

2. रेल्वे में जॉब    10वीं पास के लिए रेलवे में ग्रुप सी और डी पदों के अलावा डाक विभाग में जीडीएस जैसे पदों पर वैकेंसी निकलती है

3. आईटीआई  10वीं के बाद आईटीआई भी अच्छा ऑप्शन है।इसमें बहुत बड़े जॉब तो नहीं मिलते हैं, लेकिन अगर आप खुद का कोई काम करना चाहे तो इस कोर्स को आसानी से करके अच्छी कमाई भी की जा सकती है।

4.कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग  कम्प्यूटर के युग में यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस फील्ड में आप कम्प्यूटर रिपेयर और नेटवर्किंग से संंबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं जो एक अच्छी जॉब दिलाने में हेल्पफुल हो सकती है।

5. स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग दसवीं के बाद स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग में भी डिप्लोमा कर सकते हैं।कई सरकारी दफ्तरों में इस तरह की वैकेंसियां निकलती रहती हैं जिनके लिए स्टेनो अनिवार्य होता है।

6. एनिमेशन कोर्स  10 वीं के बाद आप एनिमेशन और मल्टी मीडिया कोर्स कर सकते हैं मूवीज ,विडियो और विज्ञापनों में जॉब्स पा सकते हैं 

Fill in some text

आँखों को सेहतमंद रखने और रोशनी बढ़ाने के लिए रोज करे ये सिंपल एक्सरसाइज