चेहरे पर हो रहे हैं दाग धब्बे तो इस तरह इस्तेमाल करें सेब के छिलके
सेब को सेहत का खजाना माना जाता है. पोषक तत्वों से भरपूर सेब हेल्दी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा होता है. सेब का सेवन शरीर को ताकतवर बनाने के साथ-साथ बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेब की तरह सेब के छिलके भी गर्मियों में काफी कारगर साबित हो सकते हैं. जी हां, सेब के छिलकों को अपने स्किन केयर में शामिल करके आप आसानी से प्राब्लम फ्री ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं l
सेब के छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. साथ ही सेब के छिलकों में मौजूद विटामिन के और विटामिन ई का इस्तेमाल त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, स्किन केयर में सेब से छिलकों को इस्तेमाल करने के तरीकों और त्वचा पर सेब के छिलकों से होने वाले कुछ अद्भुत फायदों के बारे में
त्वचा को करें मॉइश्चारइजगर्मी में त्वचा का मॉइश्चर कम होने के चलते स्किन ड्राई और डल लगने लगती है. ऐसे में आप सेब के छिलकों का इस्तेमाल त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए सेब के छिलके और टमाटर को पीस कर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट में थोड़ी सा दही एड करके चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें. इससे आपके चेहरे की नमी बरकरार रखने में काफी मदद मिलेगी
त्वचा पर लाएं निखारगर्मियों में सेब के छिलकों को आप अपनी स्किन का ग्लोइंग सीक्रेट भी बना सकते हैं. इसके लिए सेब के छिलकों को सुखाकर पीस लें. अब सेब के छिलकों से बने पाउडर में फ्रेश बटर मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं. फिर सूखने के बाद फेस को साफ पानी से धो लें. हफ्ते में तीन बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगेगा l
सेब के छिलके से बने फेस पैक का इस्तेमाल करके आप गर्मियों में त्वचा के जुड़ी कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं. बता दें कि, त्वचा पर सेब का छिलका लगाने से चेहरे की झुर्रियां, दाग-धब्बे, टैनिंग और कील-मुहांसों को जड़ से खत्म किया जा सकता है l