सूर्य केवल हमारी पृथ्वी को ही नहीं, बल्कि पूरे सौरमंडल को रोशनी प्रदान करता है
दिन के समय वायुमंडल में सूर्य के प्रकश की उपस्थित के कारण धरती से हमे स्पेस दिखाई नहीं देता हैं I
हमें कोई वस्तु केवल तभी दिखाई देती हैं जब प्रकाश उससे टकराकर हमारी आँखों तक पहुँचता हैं I
यदि हम एक अंधेरे कमरे में टॉर्च जलाते हैं तो वहां उपस्थित धूल के कणों से प्रकाश परावर्तित होकर हमारी आँखों तक पहुँचता हैं I
लेकिन अगर वहां कोई धूल के कण या हवा नहीं होगी तो हमे कुछ भी दिखाई नहीं देगा I
अंतरिक्ष को प्रकाशित करने के लिए वहां कोई भी वायुमंडल उपस्थित नहीं हैं I
अंतरिक्ष में ना तो वायुमंडल है और न ही प्रकाश का प्रकीर्णन हो पाता है इसलिए हमें अंतरिक्ष काला दिखाई देता है
हम सब जानते हैं की पृथ्वी के अलावा अभी तक ऐसा कोई ग्रह नहीं हैं जहाँ जीवन की कल्पना भी की जा सके I
यह भी देखें ..