mpbreakingnews

न प्‍यार रहा न शर्म रही मारपीट का आरोप लगाने के बाद, अकेले कमरे में 'तांडव' धारण करते दिखे IIT बाबा

mpbreakingnews

अभय सिंह ने दावा किया कि इंटरव्यू के दौरान उनके साथ मारपीट और अभद्रता हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

mpbreakingnews

मारपीट की घटना के बाद अभय सिंह का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे अकेले कमरे में ‘तांडव’ करते नजर आ रहे हैं।

mpbreakingnews

पहले खुद को शिव भक्त बताने वाले अभय सिंह अब खुद को ‘कल्कि अवतार’ बताने लगे हैं, और उनके इंस्टाग्राम हैंडल का नाम भी kalkiworld777 है।

mpbreakingnews

रीसन्ट वीडियो में वे सिर्फ धोती पहनकर हरियाणवी रैप पर नाचते हुए और गाते हुए दिखाई दिए, जिसका कैप्शन उन्होंने रहस्यमयी अंदाज में लिखा।

mpbreakingnews

उनके वीडियो पर मिले-जुले रिएक्शन आए, कुछ ने समर्थन किया तो कुछ ने व्यंग्य में कहा, ‘आग लगे बस्ती में, बाबा रहे मस्ती में’।

mpbreakingnews

अभय सिंह महाकुंभ 2025 में अपने अनोखे विचारों और जापानी एनीमे ‘नारुतो’ से आध्यात्मिकता जोड़ने की वजह से चर्चा में आए थे।

mpbreakingnews

पुलिस जांच में अब तक मारपीट की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन अभय सिंह ने आरोप लगाया कि न्यूजरूम में कुछ लोग आए और उन्हें लाठियों से पीटा।

mpbreakingnews

एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि अभय सिंह की शिकायत को विचाराधिकार में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

जया किशोरी ने शेयर किया अपनी बेदाग और चमकती स्किन का रहस्य, बताया – बचपन से अपनाती हूँ यह फेस पैक! केवल 3 चीजों से करें तैयार