कई ऐसे Apps हैं, जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म कर देते। आइए जानें ऐसे 6 Apps के नाम।
स्नैपचैट आजकल युवाओं की पसंद बन चुका है, लेकिन यह आपके स्मार्टफोन की बैटरी की खपत हो बढ़ा देता है।
डेटिंग एप्स जैसे की Tinder यह भी स्मार्टफोन के बैटरी को जल्दी खत्म करता है। आप बैटरी को बचाने के लिए स्मार्टफोन में सेटिंग कर सकते हैं।
स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर बैटरी के मेन्यू में "Optmize battery use" में जाए। फिर "Advance Settings" में जाकर "Don't Optimize" का ऑप्शन क्लिक करें।