अगस्त में रहेगी थिएटरों में हलचल, लेकिन क्या बॉलीवुड

अगस्त में थिएटरों में  धूम मचाएंगी ये 6 धमाकेदार फिल्में I  

 सनी देओल और अमिषा पटेल स्टारर गदर (2001) बाईस साल बाद आ रहा है फिल्म में सनी के  बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.

गदर 2

फिल्म कंट्रोवर्सी में फंस गई है. ओ माई गॉड की इस फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार भगवान शिव बने हैं. खबर है कि पंकज त्रिपाठी ऐसे पिता बने हैं, जो बच्चे को स्कूल में सेक्स एजुकेशन दिए जाने के मुद्दे पर कोर्ट में पहुंच जाते हैं फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी

ओ माई गॉड 2

लड़की बनकर लुभाने वाले लड़के के रूप में आयुष्मान खुराना  का इंतजार बॉक्स ऑफिस पर हो रहा है 25 अगस्त को ड्रीम गर्ल थिएटरों में आएगी

ड्रीम गर्ल 2

अभिषेक बच्चन-संयमी खेर स्टारर फिल्म का निर्देशन आर.बाल्कि ने किया है. संयमी क्रिकेटर बनी हैं और अभिषेक बच्चन उनके कोच. 18 तारीख को आने वाली फिल्म का प्रमोशन जल्द ही शुरू होगा

घूमर

नुसरत भरूचा स्टारर यह फिल्म विदेशी पृष्ठ भूमि पर है. एक इस्लामी देश में नुसरत युद्धग्रस्त इलाके में फंस जाती है. अन्य औरतों के साथ वह भी आतंकियों की कैद में है 18 अगस्त को फिल्म थिएटरों में आने वाली हैं 

अकेली

सुपरस्टार रजनीकांत  की जेलर तमिल, तेलुगु और हिंदी में 10 अगस्त को थियेटरों में आएगी, फिल्म में राम्या कृष्णन और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे

जेलर

"Eye Flu' से ऐसे रखें  अपनी आँखों का ख्याल