घर की सफाई में ये 8 गलतियां पड़ सकती हैं भारी समय और पैसे दोनों का होगा नुकसान जानिए जरूरी बातें
mpbreakingnews
अगर आप बगैर किसी योजना के सफाई शुरू करते हैं, तो गंदगी एक जगह से दूसरी जगह फैलती जाती है। Home Cleaning Tips के अनुसार हमेशा ऊपर से नीचे और अंदर से बाहर की दिशा में सफाई करनी चाहिए ताकि हर कोना सही से साफ हो।
mpbreakingnews
Home Cleaning Mistakes में सबसे आम गलती है पहले वैक्यूम करना और बाद में डस्टिंग। इससे धूल फिर से नीचे गिर जाती है। हमेशा पहले पंखे, टेबल, अलमारियों की डस्टिंग करें और फिर फर्श वैक्यूम करें।
mpbreakingnews
पुराने कपड़े या झाड़ू का बार-बार इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया पूरे घर में फैल जाते हैं। स्मार्ट क्लीनिंग के लिए हर हफ्ते इन सभी चीजों को गरम पानी या डेटॉल से धोना जरूरी है।
mpbreakingnews
घर की सफाई में की गई ये गलती न सिर्फ कपड़ों को गंदा छोड़ती है, बल्कि मशीन की लाइफ भी कम कर देती है। कपड़े हल्के-हल्के बैच में धोएं ताकि साफ-सफाई बेहतर हो।
mpbreakingnews
हर जगह पर एक ही केमिकल क्लीनर इस्तेमाल करना फर्नीचर और टाइल्स को नुकसान पहुंचा सकता है। Home Cleaning Mistakes से बचने के लिए लकड़ी पर वुड क्लीनर और बाथरूम में स्पेशल टॉयलेट क्लीनर ही यूज़ करें।
mpbreakingnews
बाथरूम को हफ्ते में एक बार नहीं बल्कि हर दो दिन में साफ करना चाहिए। टॉयलेट सीट, सिंक और मग-बाल्टी जैसी चीजों को रोज साफ करने से बैक्टीरिया नहीं पनपते और घर रहता है हेल्दी।
mpbreakingnews
कई लोग महीने भर पुराने क्लीनिंग केमिकल का इस्तेमाल करते रहते हैं जो असरदार नहीं होते। Smart Cleaning Tips कहती हैं कि क्लीनिंग प्रोडक्टस की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें और समय पर उन्हें बदलें।
mpbreakingnews
बिना सही इक्विप्मन्ट और तरीकों के सफाई करना सिर्फ समय की बर्बादी है। माइक्रोफाइबर कपड़े, मल्टी-सर्फेस क्लीनर और रोबोटिक वैक्यूम जैसे स्मार्ट टूल्स अपनाकर सफाई आसान और असरदार बनाएं।
ये गलतियां रोटी बेलते समय बिल्कुल ना करें वरना खुशियों में आ सकती है रुकावट और परिवार की तरक्की व सेहत पर पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव