सुबह खाली पेट हरे धनिये का पानी पीने के ये हैं चमत्कारी फायदे !
धनिया कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है इसमें मौजूद एंटी ओक्सीडेंट शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करने में मदद करता हैं I
धनिये का पानी शरीर के लिए काफी फायदेमंद हैं, यह कई बिमारियों से छुटकारा भी दिलाता हैं I
धनिए का पानी पाचन से जुड़ी सभी समस्याओ जैसे पेट दर्द,जलन,गैस आदि को ठीक करने में मदद करता हैं और एसिडिटी को बढ़ने से रोकता हैं I
पाचन में सुधार करता हैं
यह शरीर में जमा फेट को जलाता हैं जिससे वजन तेजी से कम होने लगता हैं I
वजन को कम करता हैं
धनिए का पानी ब्लड शुगर को कम करने में काफी फायदेमंद हैं, लेकिन जिनका शुगर लेबल पहले से कम हैं उन्हें इसका सेवन से बचना चाहिए I
ब्लड शुगर को कम करने में मददगार हैं
यह विषाक्त पदार्थो को बाहर निकल शरीर की सफाई करता है और साथ ही लीवर को साफ करने में भी मदद करता हैं I
लीवर को करता हैं साफ
यह ब्लैकहेड्स और एजिंग के लक्षणों को कम करने में भी मदद करता है।
त्वचा के लिए हैं लाभकारी
दिवाली पर कम समय में स्मार्ट तरीके से करें घर की सफाई करें, अपनाएं ये आसान टिप्स
यह भी देखें ..