ये आसान घरेलू ट्रिक्स आपके घर से कॉकरोच और छिपकली को जड़ से खत्म कर देंगे

पानी में 1 कप सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पोछा लगाने से कॉकरोच और कीड़े-मकोड़े घर से गायब हो जाते हैं।

2 नींबू का रस और 4–5 चम्मच नमक पानी में मिलाकर पोछा लगाएं, इससे कॉकरोच और छिपकली दोनों दूर रहेंगे।

पोछे के पानी में कपूर पाउडर और लौंग का तेल डालकर साफ-सफाई करें, इससे छिपकली और कीड़े घर में टिकते ही नहीं।

घर को सूखा और हवादार रखें क्योंकि नमी कॉकरोच और छिपकली को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है।

बर्तन और खाने के टुकड़े खुले न छोड़ें, वरना कॉकरोच तेजी से बढ़ते हैं।

बाथरूम को रोज डिसइंफेक्टेंट से सफाई करें ताकि कीड़े-मकोड़े न पनपें

घर में कचरा जमा होने से कॉकरोच और छिपकली तेजी से आते हैं, इसलिए रोजाना डस्टबिन खाली करें।

इन उपायों से न सिर्फ कीट-पतंगों से छुटकारा मिलेगा बल्कि घर भी हमेशा साफ और चमकदार बना रहेगा।

महंगे केमिकल भूल जाइए सिर्फ 10 रुपए में चमकाएं इंडियन टॉयलेट जिद्दी दाग होंगे मिनटों में साफ