टेंनिंग से बचाए और त्वचा कि रंगत निखारेंगे ये असरदार घरेलू उपाय

हल्दी के साथ बेसन मिलाकर लगाने से ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है, वहीं सन टैन को भी कम करता है. आप एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पैक तैयार करें

शहद और पपीते का पेस्ट चेहरे पर लगाने से न ही केवल ये सन टैन खत्म करता है साथ ही शहद स्किन को एक्स्फोलिएट करता है करीब दो चम्मच पपाया पेस्ट लें और इसमें एक चम्मच शहद मिला कर पेस्ट तैयार करे  और फेस पर लगाये 

छाछ में मिलने वाला एसिड स्किन पर ग्लो लाता है और ओटमील स्किन को पोषण देता है ओटमील और छाछ को मिक्स कर इसका पेस्ट तैयार करें और इसे फेस पर लगा लें यह सन टैन को हटाता है

एक कटोरी में 1/4 कप दूध लें और उसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें और स्किन पर इसे लगाएं, ये पेस्ट सन टैन को दूर करने में काफी मददगार होता है

सन टैन को दूर करने के लिए नींबू का रस काफी असरदार होता है. नींबू में मिलने वाला एसिड स्किन पर हुए सन टैन को खत्म करता है नींबू के रस को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर रखकर धो दें, धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा

बच्चों के साथ कुछ इस तरह  मनाये आजादी का जश्न