नवरात्री के 9 दिन में नौ स्वरुपों में माता की पूजा की जाती हैं 

इन नौ दिनों में सच्चे मन से माता की पूजा करने और उपवास रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं 

नवरात्री में माता को 16 सृंगार, मनपसंद भोग और उनके प्रिय पुष्प जरुर अर्पित करें I

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती हैं मां शैलपुत्री को सफेद कनेर के पुष्प चढ़ाएं ये उन्हें अति प्रिय है I

पहले दिन

मां ब्रह्मचारिणी को पूजा में बरगद के पेड़ का फूल चढ़ाएं, इससे बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है I

 दूसरे दिन

माँ चंद्रघंटा की पूजा शंखपुष्पी के फूल से करें, कहते हैं इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, पैसों का अभाव नहीं होता I

तीसरे दिन 

मां कूष्मांडा को पीले रंग का पुष्प जैसे पीला कमल, गेंदा अर्पित करें, इससे मां प्रसन्न होकर भक्तों को बेहतर स्वास्थ प्रदान करती हैं 

चौथे दिन 

देवी स्कंदमाता को भी पीले रंग का फूल पसंद है संतान सुखकी प्राप्ति और घर में खुशहाली के लिए पीले रंग का पुष्प अर्पित करे I

पांचवे दिन 

बेर के पेड़ के पुष्प से मां कात्यायनी का पूजन करने से माँ प्रसन्न होती हैं I

 छठा दिन

मां कालरात्रि को रात रानी का पुष्प या गेंदा अर्पित करें, इससे शत्रुओं का सामना करने की शक्ति मिलती है

 सातवें  दिन

महाअष्टमी वाले दिन मां महागौरी का पूजन मोगरे के फूल से करें I

 आठवें  दिन

इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा चंपा या गुड़हल के फूल से करनी चाहिए, इससे भक्तों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है

 नौवें  दिन

एशियन गेम्स 2023 में इन खिलाडियों ने दिए भारत को सोना और चाँदी