iPhone 14 बहुत जल्द 7 सितंबर हो लॉन्च होने वाला है। अब तक इस सीरीज से जुड़े कई डिटेल्स लीक भी हो चुके हैं। iPhone 14 में कई नए फीचर्स मिलेंगे। आइए जानें।
iPhone Pro और iPhone 14 Pro मैक्स में "always on display " का फीचर उपलब्ध हो सकता है।
इसका मतलब यह है की फोन लॉक, नोटिफिकेशन, बैटरी दिखाने के लिए यह सिर्फ OLED पैनल के कुछ पार्ट का ही इस्तेमाल करेगा।
यह भी कहा जा रहा है की iPhone 14 सीरीज में नया और बड़ा 48 मेगापिक्सल सेंसर उपलब्ध होगा, जो कम लाइट में भी अच्छी फोटोग्राफी का अनुभव देगा।
यह भी कहा जा रहा की iPhone 14 सीरीज में गूगल, रियलमी, वीवो और Xiaomi की तरह Astrophotography की सुविधा उपलब्ध हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल यह अफवाह फैली थी की iPhone 13 सीरीज satelite कनेक्टिविटी के साथ आएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कहा जा रहा है की iPhone सीरीज में Satelite कनेक्टिविटी का फीचर जोड़ा जा सकता है। यह फीचर यूजर्स को सेलुलर कवरेज ना होने पर Satelite नेटवर्क का इस्तेमाल करने की इजाजत देगा।