mpbreakingnews

13 साल के इस बच्चे की सीरीज ने बड़े बड़े हीरो को चटाई धूल, बन गया अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो!

mpbreakingnews

नेटफ्लिक्स पर 'एडोलसेंस' ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 66.3 मिलियन व्यूज हासिल किए और दुनिया भर में नंबर वन शो बन गया।

mpbreakingnews

यह सीरीज एक 13 साल के बच्चे पर लगे हत्या के आरोपों की कहानी पर आधारित है, जिसने ऑडियंस को बोहट अट्रैक्ट किया।

mpbreakingnews

इस वेब सीरीज को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और भारतीय फिल्ममेकर अनुराग कश्यप समेत कई डायरेक्टर  ने अप्रीशीऐट किया ।

mpbreakingnews

13 मार्च को रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते में ही 24.3 मिलियन व्यूज मिले, दूसरे हफ्ते में 42 मिलियन और अब तक कुल 66.3 मिलियन व्यूज तक पहुंच गई।

mpbreakingnews

11 दिनों के भीतर यह नेटफ्लिक्स के इतिहास में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई, जिसने पहले नंबर पर मौजूद 'द रेसिडेंस' को पीछे छोड़ दिया।

mpbreakingnews

'एडोलसेंस' की खासियत यह है कि इसे बिना किसी एडिटिंग के सिंगल टेक में शूट किया गया, जिसने इसे और भी खास बना दिया।

mpbreakingnews

केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों ने इस सीरीज को पसंद किया और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

mpbreakingnews

यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर इतिहास रचने वाली बन गई, जिसने अन्य सभी वेब शोज़ को व्यूअरशिप में पीछे छोड़ दिया।

जहां आपकी सोच खत्म होती है, वहीं से फिल्म की असली कहानी की शुरुआत होती है, क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त कि ‘दृश्यम’ और ‘महाराज’ भी फीके पड़ जाएं।