mpbreakingnews

1995 की ब्लॉकबस्टर 50 लाख में बनी और 5 करोड़ कमाने वाली ये कल्ट क्लासिक 550 बार री-रिलीज हो चुकी है

mpbreakingnews

1995 में रिलीज हुई शिवराजकुमार स्टारर फिल्म ‘ओम’ भारतीय सिनेमा इतिहास में सबसे ज़्यादा बार री-रिलीज होने वाली फिल्म है। इसे अब तक 550 बार सिनेमाघरों में दोबारा उतारा गया, जो अपने आप में एक बेमिसाल रिकॉर्ड है।

mpbreakingnews

‘ओम’ मात्र ₹50 लाख के लो-बजट में बनी थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹5 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर इंडस्ट्री को चौंका दिया।

mpbreakingnews

कन्नड़ सुपरस्टार उपेंद्र के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा के साथ इमोशनल लव स्टोरी है, जिसने दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखा।

mpbreakingnews

फिल्म की स्टोरी बेंगलुरु अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां प्यार और अपराध की दुनिया आपस में टकराती है, जिससे रोमांच और थ्रिल भरपूर मिलता है।

mpbreakingnews

‘ओम’ का तेलुगु वर्जन ‘ओमकारम’ भी बनाया गया था, जिसमें राजशेखर ने लीड रोल निभाया। यह वर्जन भी दर्शकों के बीच हिट रहा।

mpbreakingnews

2015 में उदय टीवी ने ‘ओम’ के सैटेलाइट राइट्स ₹10 करोड़ में खरीदे, जो उस समय एक बड़ी डील मानी गई और इसकी पॉपुलैरिटी को साबित करता है।

mpbreakingnews

फिल्म के क्लाइमेक्स सीन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कुछ सीन्स को दोबारा शूट किया गया। बावजूद इसके, फिल्म ने अपनी ताकतवर पकड़ बनाए रखी।

mpbreakingnews

यह फिल्म इतनी लोकप्रिय थी कि री-रिलीज के बाद भी 100 दिनों तक सिनेमाघरों में चली, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक दुर्लभ और अद्वितीय रिकॉर्ड है।

15 में स्टार बनी धनुष की हीरोइन 22 पर खत्म हुई हँसती ज़िंदगी आखिरी खत बन गया पहेली