"साबुन के एड में नजर आने वाली ये मासूम लड़की अब बन चुकी है मशहूर हीरोइन, 27 की उम्र में निखार ऐसा कि हर कोई रह जाए हैरान, क्या आप पहचान पाए?"
mpbreakingnews
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र में लाइफबॉय साबुन के एक फेमस अडवर्टिसमेंट से की थी, जिसने उन्हें पहली बार लोगों की नजरों में लाया।
mpbreakingnews
अडवर्टिसमेंट में उनके डाइअलॉग और ऐक्टिंग ने दर्शकों को इतना इम्प्रेस किया कि उन्हें पहचान मिलनी शुरू हो गई और उनके टैलेंट की खूब तारीफ हुई।
mpbreakingnews
अवनीत ने बाल कलाकार के रूप में शुरुआत करके टेलीविजन के 40 से भी ज्यादा अडवर्टिसमेंट और रियलिटी शोज़ में भाग लिया, जिसमें डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स खास रहा।
mpbreakingnews
2014 में फिल्म मर्दानी में रानी मुखर्जी के साथ काम करके उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने पांव जमाए और एक्टिंग में अपनी टैलेंट को और निखारा।
mpbreakingnews
बब्बर का थापर और पंडिश पंडित्स जैसी वेब सीरीज में अवनीत के ऐक्टिंग को अप्रीशीऐट मिली और उन्होंने डिजिटल दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
mpbreakingnews
हाल ही में डिक्कू वेट्स शेरू और लव की अरेंज मैरिज जैसी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया।
mpbreakingnews
22 साल की उम्र में ही अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, खासकर इंस्टाग्राम पर उनकी स्टाइलिश तस्वीरें और वेकेशन पोस्ट्स को लोग खूब पसंद करते हैं।
mpbreakingnews
अब खबर है कि अवनीत जल्द ही साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं, और उनके फैंस उनकी फिल्मी कैरियर के अगले पड़ाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
वो स्टारकिड, जिसने मां का सुख पाने के बाद रखा बॉलीवुड में कदम, अपने बोल्ड सीन से बनी रातोंरात फेमस