mpbreakingnews
कमाल का यह पौधा है, किसी भी चावल में बस दो पत्ते डालो, और तुरंत ही बासमती जैसी महक आने लगती है
mpbreakingnews
आमी गांव निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ कुटुम जी के पास एक ऐसा पौधा है, जिसकी दो पत्तियां किसी भी चावल में डालने से वह बासमती की तरह महकने लगता है।
mpbreakingnews
नरेंद्र सिंह के गार्डन में 1000 से अधिक फूलों के पौधे हैं, जो उनके गहरे प्रकृति प्रेम को दर्शाते हैं।
mpbreakingnews
इनके पास एक दर्जन से अधिक दुर्लभ आयुर्वेदिक पौधे हैं, जिनमें बासमती और रोजमैरी शामिल हैं।
mpbreakingnews
उनके पास रोजमैरी का भी पौधा है, जिसे हाथ से रगड़ने पर इसकी सुगंध पूरे वातावरण में फैल जाती है।
mpbreakingnews
इनके गार्डन में एक ऐसा अनोखा पौधा है, जिसमें एक ही पेड़ पर पांच अलग-अलग रंग की मिर्च उगती हैं।
mpbreakingnews
जहां भी जाते हैं, वहां से एक नया पौधा लाकर अपने गार्डन में जोड़ते हैं, जिससे उनका कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है।
mpbreakingnews
उनके पास ऐसे औषधीय पौधे हैं, जिनका उपयोग स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जा सकता है, लेकिन बहुत कम लोग इनके महत्व को जानते हैं।
mpbreakingnews
उनके लगाए गए पौधों की खुशबू से आसपास के लोग आनंदित हो जाते हैं और उनके गार्डन की तारीफ करते नहीं थकते।
जरा सा छूते ही यह पौधा बिच्छू की तरह डंक मारता है, लेकिन इसके फायदे जानकर आप चौंक जाएंगे! कई बीमारियों के इलाज में यह बेहद कारगर साबित होता है
ये भी पढ़ें
Learn more