यह सीरीज दो तहसीलदारों की जंग और गांव की जमीन विवाद पर आधारित है हंसी से भरपूर कहानी में डायरेक्टर की पत्नी ने भी किया ऐक्टिंग
mpbreakingnews
पंचायत वेब सीरीज की सफलता के बाद दर्शकों का रुझान गांव और जमीन विवाद पर आधारित कहानियों की ओर बढ़ा है। इन्हीं में से एक मलयालम वेब सीरीज जय महेंद्रन है, जो अब हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है।
mpbreakingnews
इस सीरीज में गांव की खेती-बाड़ी और प्रॉपर्टी विवादों को मजाकिया और इमोशनल अंदाज में दिखाया गया है, जिससे ऑडियंस हंसी भी रोक नहीं पाती और कहानी से जुड़ भी जाती है।
mpbreakingnews
'जय महेंद्रन' वेब सीरीज में उप-तहसीलदार जय महेंद्रन का रोल एक्टर सैजु कुरुप ने निभाया है, जो जमीन विवादों को अपने अनोखे और चालाक अंदाज में सुलझाते हैं।
mpbreakingnews
मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम की पत्नी और बेहतरीन एक्ट्रेस सुहासिनी मणिरत्नम ने तहसीलदार शोभा का किरदार निभाया है, जिनकी एंट्री दूसरे एपिसोड से होती है और कहानी को ट्विस्ट देती है।
mpbreakingnews
सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे सरकारी दफ्तर की लेटलतीफी और बेफिक्री ऑडियंस को हंसाती है, वहीं इंसानी पहलुओं से जुड़े केस इमोशनल टच भी देते हैं।
mpbreakingnews
जय महेंद्रन वेब सीरीज ऑक्टूबर में Sony Liv पर रिलीज हुई थी और इसे मलयालम के साथ हिंदी, तमिल और कई इंडियन भाषाओं में भी स्ट्रीम किया जा सकता है।
mpbreakingnews
जहां पंचायत और सरपंच साहब जैसी रुरल वेब सीरीज की रेटिंग्स हाई हैं, वहीं जय महेंद्रन को IMDB पर 6.7 की रेटिंग मिली है। फिर भी यह दर्शकों को बांधकर रखने में सफल रहती है।
mpbreakingnews
सीरीज में जय महेंद्रन एक गरीब आदमी को बंजर जमीन अलॉट करने के लिए तहसीलदार से झूठ बोल देता है। यही केस कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट बनता है और क्लाइमैक्स ऑडियंस को चौंका देता है।
बिना प्रमोशन और शोर शराबे के चुपचाप रिलीज हुई फिल्म ने 1400% मुनाफा कमाया IMDb रेटिंग भी जबरदस्त है