mpbreakingnews

पूर्वांचल की शान है ये खास रोटी, चखते ही लोग कहते हैं 'ऐसा स्वाद पहले कभी नहीं चखा!’

mpbreakingnews

पूर्वांचल में मशहूर "बटर खाना" मीठी रोटी का स्वाद ऐसा है, जिसे चखने वाले कभी नहीं भूलते। यह रोटी खाने पर स्वाद की नई परिभाषा गढ़ती है।

mpbreakingnews

इस रोटी को बनाने में सिरेमाल और बादशाही आटे के साथ पारले-जी बिस्कुट, गुलाब जामुन पाउडर, वनीला पाउडर, इलायची, लौंग और गरी के बुरादे का उपयोग होता है, जो इसे खास मिठास और सुगंध देते हैं।

mpbreakingnews

गूंथे हुए आटे को घंटेभर आराम देकर गोल आकार में ढाला जाता है। कांटे से जगह-जगह काटने की प्रक्रिया इसे फूलने से रोकती है, ताकि स्वाद और बनावट बेहतरीन बनी रहे।

mpbreakingnews

रोटी को तेज आंच पर नहीं बल्कि कोयले की धीमी आंच पर पकाया जाता है। यह धीमी आंच रोटी में अनोखा स्वाद और परफेक्ट टेक्सचर लाती है।

mpbreakingnews

असलम नामक कारीगर प्रतिदिन 400-500 "बटर खाना" रोटियां तैयार करते हैं। प्रत्येक रोटी मात्र 20 रुपए में बिकती है और इसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है।

mpbreakingnews

इस रोटी की महक और स्वाद केवल पूर्वांचल तक सीमित नहीं है। लोग इसे चखने और खरीदने के लिए दूर-दराज से आते हैं।

mpbreakingnews

"बटर खाना" रोटी को खासतौर पर शाखाहारी क्रीमी डिश के साथ खाने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। यह काम्बनैशन पूर्वांचल में खानपान का एक खास हिस्सा बन चुका है।

mpbreakingnews

"बटर खाना" रोटी केवल एक व्यंजन नहीं, बल्कि पूर्वांचल की संस्कृति और खानपान विरासत का अनमोल हिस्सा है। इसका हर निवाला क्षेत्र की परंपरा और मेहनत की कहानी कहता है।

नितिन गडकरी को खूब पसंद है बैंगन की यह रेसिपी, क्रिमी टेक्सचर के साथ बनेगा बेहद यमी, जान लें रेसिपी