टाइट जींस सेहत बिगाड़ सकती है इंफेक्शन और शरीर में दर्द का बढ़ता खतरा
mpbreakingnews
टाइट जींस पहनने से स्किन को सांस लेने का मौका नहीं मिलता, जिससे पसीना और नमी फंस जाती है। इससे स्किन में रैशेज, खुजली और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, खासकर जांघ और कमर के आसपास।
mpbreakingnews
कसे हुए कपड़े नसों पर दबाव डालते हैं, जिससे शरीर के निचले हिस्से में ब्लड फ्लो अफेक्ट होता है। इससे पैरों में झुनझुनाहट, सुन्नपन और थकान जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
mpbreakingnews
टाइट जींस पहनने से पेट के निचले हिस्से और हिप जॉइंट पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ता है। इससे पेट दर्द और लोअर बैक पेन की शिकायत आम हो सकती है, जो लंबे समय तक रहने पर गंभीर रूप ले सकती है।
mpbreakingnews
अगर आप रोज़ाना बहुत टाइट जींस पहनते हैं, तो कमर और जांघ की मांसपेशियों में स्ट्रेचिंग की जगह सिकुड़न शुरू हो जाती है। इससे बॉडी मूवमेंट में रुकावट और मसल वीकनेस हो सकती है।
mpbreakingnews
गायनेकोलॉजिस्ट्स के अनुसार, टाइट जींस पहनने से वेजाइनल एरिया में एयर फ्लो रुक जाता है, जिससे वहां नमी और गर्मी बनी रहती है। ये स्थिति बैक्टीरिया और फंगस के पनपने का कारण बन सकती है, जिससे पीएच बैलेंस भी बिगड़ता है।
mpbreakingnews
बहुत ज्यादा टाइट जींस पहनने से महिलाओं में प्रजनन अंगों पर असर पड़ सकता है। इससे यूटरस इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है, जो लंबे समय तक अनदेखा रहकर फर्टिलिटी को भी अफेक्ट कर सकता है।
mpbreakingnews
टाइट जींस में बॉडी का नेचुरल मूवमेंट इनरप्ट होता है, जिससे स्पाइन, हिप जॉइंट और रीढ़ की हड्डी पर लगातार दबाव पड़ता है। यह धीरे-धीरे पीठ दर्द और पोश्चर खराब होने का कारण बन सकता है।
mpbreakingnews
फैशन फॉलो करना गलत नहीं, लेकिन जरूरत से ज्यादा टाइट कपड़े पहनना आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। हेल्दी फैशन का मतलब है ऐसा पहनावा जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल और ब्रीथेबल भी हो।
Monsoon Fashion Tips: डार्क नहीं पहनें ब्राइट कलर्स बारिश में दिखें सबसे ट्रेंडी