विघ्नहर्ता गणेश को प्रसन्न ऐसे करें

इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाया जाएगा। विघ्नहर्ता गणेश की पूजा के लिए भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानें गणपति को खुश करने के कुछ उपाय

श्री गणेश जी को एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें। वहीं एक पीतल की प्लेट में पूजा सामग्री के साथ सुपारी को लाल कलावा में लपेटकर चावल पर रखें। 

लाल कपड़ा पर स्थापित करें

भगवान गणेश को तिलक में सिंदूर लगाएं। सिंदूर से गणपति खुश होते हैं। इसलिए रोजाना स्नान के बाद गणेश जी का सिंदूर के साथ पूजा शुरू करें।

सिंदूर लगाएं

गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए स्नान के बाद उन्हें गिनती कर पांच दूर्वा घास अर्पित करें और ध्यान रखें कि दूर्वा को माथे पर चढ़ाना है चरणों में नहीं।

दूर्वा घास करें अर्पित

भगवान गणपति को मोदक और लड्डू का भोग जरूर लगाएं। उन्हें ये दोनों स्वीट्स बहुत पसंद है। इसलिए पूजा के दौरान प्रसाद में इन्हें जरूर शामिल करें।

प्रसाद चढ़ाएं

वैसे तो लगभग सभी भगवान को अक्षत अर्पित किया जाता है, लेकिन भगवान गणेश को अक्षत चढ़ाने से पहले उसे थोड़ा जल से गीला कर लें।

अक्षत चढ़ाएं

गणेश भगवान को शमी का पौधा अतिप्रिय है, इसीलिए भक्तों को उन्हें खुश करने के लिए शमी के पौधा का भी पूजन करना चाहिए।

 शमी की पूजा

गणेश जी के पूजन की सामग्री में लाल फूल, कपूर, रोली, सिंदूर, लाल मौली, चंदन, लड्डू, मोदक आदि शामिल करें। साथ ही पूर्व दिखा की ओर मुख करके ही पूजन करें।

पूजा थाली सजाएं