टॉक्सिक माहौल में भी पॉजिटिव बने रहने के टिप्स

अपनी सोच और भावनाओं को कंट्रोल करने पर ध्यान दें। अपनी व्यक्तिगत विकास और मानसिक शांति को प्राइऑरटी दें।

टॉक्सिक लोगों और स्थितियों से जितना हो सके दूरी बनाए रखें। अगर संभव हो, तो ऐसे लोगों से संवाद कम करें।

रोजाना सकारात्मक बातें सोचें और बोलें। अपने जीवन में अच्छी चीजों पर ध्यान दें और उनके लिए अपना समय इन्वेस्ट करें।

टॉक्सिक माहौल में अपना लक्ष स्पष्ट रखें। अपनी भावनाओं और समय का सम्मान करें, और जब जरूरी हो तो 'ना' कहना सीखें।

नियमित ध्यान और मेडिटेशन करें। यह मानसिक शांति और ध्यान कान्सन्ट्रैट रखने में मदद करता है।

जरूरत पड़ने पर दोस्तों, परिवार या प्रोफेशनल  सलाहकारों की सहायता लें। किसी से बात करने से मन हल्का होता है।

नियमित व्यायाम, हेल्थी डाइइट और पर्याप्त नींद लें। ये सभी आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत को बेहतर बनाते हैं।

ऐसी ऐक्टिविटी में खुद को बिजी रखें, जिनसे आपको खुशी और संतुष्टि मिलती हो। यह आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखेगा