mpbreakingnews

सच कहूं तो मैं कभी शराब 200+ सिगरेट और चिकन का शौकीन रहा हूं जब अमिताभ बच्चन ने अपनी खराब आदतों के राज से उठाया पर्दा वहीं जया बच्चन भी मांसाहारी भोजन की शौकीन हैं

mpbreakingnews

कभी मांसाहारी भोजन, शराब और चेन-स्मोकिंग का हिस्सा रहे अमिताभ बच्चन ने वक्त के साथ अपनी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव लाया। उन्होंने खुलकर बताया कि अब वह इन सभी आदतों से पूरी तरह दूरी बना चुके हैं।

mpbreakingnews

 बिग बी ने बताया कि उनके परिवार में खानपान को लेकर अलग-अलग पसंद है। जहां उनके पिता हरिवंश राय बच्चन पूरी तरह शाकाहारी थे, वहीं मां तेजी बच्चन और पत्नी जया बच्चन मांसाहारी हैं – लेकिन कभी इससे पारिवारिक संतुलन नहीं बिगड़ा।

mpbreakingnews

अमिताभ के मुताबिक, उन्होंने शराब और मांस त्यागने का फैसला किसी धार्मिक आस्था से नहीं, बल्कि विदेश में शूटिंग के दौरान शाकाहारी भोजन खोजने की मुश्किलों के चलते लिया था।

mpbreakingnews

एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि कलकत्ता में काम के दौरान वह दिन में लगभग 200 सिगरेट तक पीते थे। लेकिन मुंबई आने के बाद उन्होंने इस आदत पर पूरी तरह लगाम लगा दी।

mpbreakingnews

उन्होंने बताया कि एक समय था जब वे शराब बिना रोक-टोक पीते थे। लेकिन समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि इसकी जरूरत नहीं है और उन्होंने इसे भी छोड़ दिया।

mpbreakingnews

इंटरव्यू में अमिताभ ने अपने स्वभाव को लेकर भी बात की। उन्होंने माना कि कॉलेज के दिनों में कभी-कभार झगड़ों में शामिल हो जाते थे, लेकिन अब वे शांत और संतुलित इंसान बन चुके हैं।

mpbreakingnews

वह मानते हैं कि फिल्मों में दिखने वाली हिंसा केवल मनोरंजन का हिस्सा होती है, असल ज़िंदगी में उनका स्वभाव अहिंसक और संयमित रहा है।

mpbreakingnews

 चाहे खानपान हो या लाइफस्टाइल, अमिताभ बच्चन ने जो भी निर्णय लिए, वो खुद के अनुभवों और सोच के आधार पर लिए। यही वजह है कि आज भी वे अपने सिद्धांतों पर कायम रहते हुए नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

“एक ऐसा मुख्यमंत्री, जो रातों में महिलाओं की कपड़े पहनता था और 70 की उम्र में रचाई दूसरी शादी!”