सावन (Sawan) महीने की पुत्रदा एकदाशी पर भगवान श्रीहरि की पूजा का विधान है. हिन्दू धर्म में पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पुत्रदा एकादशी 8 अगस्त के दिन पड़ रही है.
हिन्दू (Hindu) पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती है. इस व्रत के पुण्य प्रभाव से संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोगों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
संभव हो तो गंगा स्नान करें. और यदि ऐसा ना हो पाए तो स्नान के पानी में थोडा सा गंगा जल मिला लें. स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने दीप जलाएं और व्रत का संकल्प लें.
गरीब और जरूरतमंदों को दान करें. विवाह में रुकावटें हैं तो हल्दी, केसर और केला का दान करें.
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन चावल का सेवन ना करें. व्यवहार में सात्विकता हो. खुद पर से संयम ना खोएं. दूसरों की चुगली ना करें. मांसाहार और मदिरा का सेवन ना करें.