Toyota Land Cruiser LC 300 की बुकिंग हुई शुरू

Toyota Land Cruiser LC 300 को ग्लोबल मार्केट में 2021 में पेश किया गया था। हालांकि चिप शॉर्टेज की वजह से LC 300 के भारतीय बाजार में लॉन्च को लेकर देरी हुई है।

अब डीलर्स ने भारत में इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। उम्मीद है इसे देश में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा

नई Land Cruiser LC 300 के डिजाइन में स्लेटेड ग्रिल और इसके नीचे वेंट के साथ रीडिजाइन किए गए हेडलैम्प शामिल हैं। वहीं इसमें पीछे की तरफ स्लिमर टेल-लैंप, टेलगेट और रियर बम्पर के लिए एक नया डिजाइन मिलता है।

भारतीय बाजार में Land Cruiser 300 को कुल 5 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इनमें बेज, ब्लैक और रेड / ब्लैक ड्यूल-टोन ऑप्शन शामिल हैं।

Toyota Land Cruiser 300 में 12.3 इंच का टचस्क्रीन मिलेगा, जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और 14-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम के साथ आएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके विदेशों में बिकने वाले मॉडल में 7-सीट लेआउट मिलता है। वहीं भारत में आने वाली LC 300 सिर्फ 5 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी।