अचानक बना है ट्रैवलिंग का प्लान तो ऐसे करें तैयारी

दरअसल, यात्रा करने से पहले न सिर्फ पैकिंग बल्कि टिकट से लेकर रहने की व्यवस्था और उस जगह के बारे में  जानकारी एकत्रित करना काफी जरूरी होता है. हालांकि, जल्दबाजी में बने प्लान के कारण ये सभी चीजें करने का समय नहीं मिल पाता है और हम स्ट्रेस में आकर कुछ जरूरी सामानों को भी रखना भूल जाते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स

तैयार करें चेकलिस्ट पैकिंग करने से पहले यात्रा पर इस्तेमाल होने वाले सभी जरूरी सामानों की चेकलिस्ट जरूर बना लें. इससे आपको पैकिंग में मदद मिलेगी और आप सभी आवश्यक सामानों को रखना नहीं भूलेंगे l

मेडिकल किट जरूर रखें ट्रैवलिंग के दौरान डेली रूटीन, डाइट और मौसम में बदलाव के कारण तबियत खराब होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. जिससे आपके सफर का मजा भी किरकिरा हो सकता है. इसलिए मेडिकल किट को अपनी पैकिंग में जरूर शामिल करें l

जरूरी कागजात रखना न भूलें सफर में इस्तेमाल होने वाले यात्रा टिकट, पहचान पत्र, पासपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज अपने साथ जरूर रखें. साथ ही अगर आप कार से ट्रैवल कर रहे हैं, तो कार के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस भी पास रखना न भूलें l

मदद करेगा ट्रैवल मैप सफर पर निकलने से पहले अपना ट्रैवल मैप भी तैयार कर लें, डेस्टिनेशन पर पहुंचने से लेकर रहने की जगह तक और जरूरी लोगों का फोन नम्बर भी अपने साथ रखें l

प्लास्टिक बैग है जरूरी पैकिंग करने के दौरान एक-दो खाली प्लास्टिक बैग भी साथ रख लें. यात्रा के दौरान खाली रैपर और पेपर को फेंकने के लिए इस प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करें l

कपड़ों पर दें ध्यान पैकिंग करते समय रिंकल फ्री यानी बिना सिकुड़ने वाले कपड़ों को तवज्जों दें. साथ ही अगर आपके कपड़ों में सिकुड़न पड़ जाए. तो पहनने से पहले कुछ देर के लिए कपड़ों को टांग दें. जिससे सिकुड़न ठीक हो जाएगी l