mpbreakingnews.in

ट्रंप का 100 दिन का एजेंडा: अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालने का प्लान, भारी टैरिफ लगाने की तैयारी; चीन की बढ़ाएंगे टेंशन

mpbreakingnews.in

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में पहले 100 दिनों के लिए अग्रेसिव पॉलिसिस  का ऐलान किया है, जिनमें आव्रजन, व्यापार, और विदेश नीति के मेजर इशू होंगे।

mpbreakingnews.in

ट्रंप का प्लान है कि वे अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लाखों प्रवासियों को बाहर निकालें, खासकर अपराध रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों को।

mpbreakingnews.in

ट्रंप एनर्जी प्राइस को 50% घटाने का वादा करते हुए, तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 'ड्रिल, बेबी, ड्रिल' की नीति अपनाएंगे और बाइडन के पर्यावरण नियमों को पलटने की योजना बनाएं।

mpbreakingnews.in

ट्रंप अपनी विदेश नीति में अमेरिका की प्राथमिकता देंगे, जिसमें रूस और यूक्रेन के युद्ध को जल्द समाप्त करने का वादा भी शामिल है।

mpbreakingnews.in

ट्रंप नाटो देशों से अधिक आर्थिक योगदान की मांग करेंगे और उन देशों को रक्षा से संबंधित मदद न देने की धमकी देंगे, जो पर्याप्त योगदान नहीं करते हैं।

mpbreakingnews.in

ट्रंप बाइडन के कई फैसलों को पलटने की तैयारी में हैं, जिनमें ट्रांसजेंडर युवाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए निर्णय और स्कूलों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्यता शामिल हैं।

mpbreakingnews.in

ट्रंप ने विशेष वकील जैक स्मिथ को बर्खास्त करने की योजना बनाई है, जो उनके खिलाफ मामले चला रहे हैं।

mpbreakingnews.in

ट्रंप ने चीन और मेक्सिको से आने वाली वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाने की बात कही है, जिससे ग्लोबल ट्रैड वॉर  (ट्रेड वार) की शुरुआत हो सकती है।

mpbreakingnews.in

US President Election: अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होती है वोटिंग? जानिए इलेक्शन डे की 180 साल पुरानी परंपरा