ये हैं भारत के दो पड़ोसी देश जहां बिना पासपोर्ट घूम सकते हैं आप

दो पड़ोसी देश जहां कोई भी भारतीय बिना पासपोर्ट के बेफिक्र होकर घूम सकता है

1.नेपाल - भारत से काफी ज्यादा लोग नेपाल जाते हैं,नेपाल में कई मंदिर और बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस है

यहाँ आप आराम से सुकून के पल बिता सकता है.धार्मिक यात्रा भी कर सकते हैं 

2. भूटान-  हिमालय पर बसा एक छोटा सा देश है, जो अपनी ख़ूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.

भूटान के टूरिस्ट पैलेस 

थिम्फू,ट्रोंगसा,फोबजीखा, जिग्मे दोरजी राष्ट्रीय उद्यान, दोचुला दर्रा,फुंटशोलिंग, त्राशिगांग,वांगडू फोडंग,

भारत से भूटान जाने के लिए आप  हवाई, सड़क और रेल मार्ग कोई भी रास्ता अपना सकते हैं  भारत से भूटान पहुंचने के लिए रेल यात्रा सबसे सस्ता तरीका है

एम्स की डॉक्टर से  बनी आईएएस, हासिल की 16वीं रैंक