नए साल में WhatsApp पर आएंगे ये कमाल के फीचर्स, देखें यहाँ 

WhatsApp कई नए फीचर्स लाने की तैयारी में हैं। 2023 में कई नए फीचर्स इस चैटिंग ऐप में नजर आ सकते हैं

Beta फिलहाल स्क्रीन ब्लॉकिंग के फीचर्स पर काम कर रहा है। यह फीचर 2022 के अंत में या 2023 में शुरू हो सकता है।

इंस्टाग्राम की  तरह यूजर्स स्टेटस पर हाइपरलिंक यूआरएल कैप्शन में डाल सकते  हैं और यूजर्स आसानी से एक क्लिक करके लिंक व्यू कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह WhatsApp पर भी Avatars मिलेगा। आप इस फीचर  का इस्तेमाल वीडियो कल और स्टीकर के समय मास्क के तौर पर कर सकते हैं।

2023 तक WhatsApp पर सभी यूजर्स को डिलीट किए गए मैसेज को फिर से  Retrieve करने का ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर फिलहाल कुछ Beta यूजर्स के लिए  जारी हो चुका है।

मैसेज को डिलीट फॉर एव्रीवन के फीचर में अपडेट नजर आएगा। इसके टाइम लिमिट को बढ़ाने की तैयारी में WhatsApp है।

WhatsApp फिलहाल WhatsApp बिजनेस के लिए सब्स्क्रिप्शन सर्विस पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स कुछ खास सुविधा मिलेगी।