mpbreakingnews

Video : युवक बेड पर सो रहा था, तभी खिड़की से छलांग लगाकर कमरे में घुस गया पैंथर, यह डरावना वीडियो हो रहा है वायरल!

mpbreakingnews

सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैंथर अचानक खिड़की से कूदकर कमरे में घुस आता है।

mpbreakingnews

 वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक बेड पर सो रहे होते हैं, तभी अचानक एक शिकारी पैंथर खिड़की से छलांग लगाकर अंदर आ जाता है।

mpbreakingnews

अनफॉर्चुनेटली खिड़की पर पर्दे लगे हुए थे, जिससे पैंथर उसमें लिपट गया और सीधे बेड पर गिरने की बजाय किनारे जा गिरा।

mpbreakingnews

 अचानक इस घटना से दोनों युवक घबरा जाते हैं, लेकिन डर के मारे वे चुपचाप बेड पर पड़े रहते हैं और कोई हरकत नहीं करते। 

mpbreakingnews

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @odesskiy_shuher नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं।

mpbreakingnews

वीडियो देखकर कई लोगों ने इस जानवर की पहचान को लेकर सवाल किए। किसी ने इसे पैंथर बताया तो किसी ने प्यूमा कहा।

mpbreakingnews

कुछ यूजर्स को लगा कि यह शिकारी जानवर दरअसल पालतू हो सकता है, क्योंकि उसने अंदर घुसने के बाद कोई हमला नहीं किया।

mpbreakingnews

इस वीडियो को देखने के बाद लोग पैनिक में आ गए और सोशल मीडिया पर इसे सबसे खतरनाक और डरावना वीडियो बताया जा रहा है।

पापा की लाड़ली ने भरी उड़ान! जिम में लड़की की अजीबो-गरीब हरकत का वीडियो हुआ वायरल, देखकर हंसी रोकना होगा मुश्किल।